फेशियल फिलर्स खत्म होने के बाद ब्रांडी ग्लेनविले ने पब्लिक में पहली बार दिखाया अपना चेहरा, बर्थडे पार्टी में दिखीं बेहद ग्लैमरस

Friday, Dec 20, 2024-03:34 PM (IST)

मुंबई. पूर्व रियल हाउसवाइव्स स्टार ब्रांडी ग्लेनविले ने हाल ही में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना चेहरा दिखाया और साथ ही यह खुलासा किया कि उनके चेहरे के सभी फिलर्स खत्म हो गए हैं। अब हसीना का चेहरा पूरी तरह साफ हो गया है। ब्रांडी ग्लेनविले, जो पहले अपनी सुर्खियों में रहने वाली लाइफ के लिए जानी जाती थीं, अब एक नया रूप और कॉन्फइडेंस दिखा रही हैं। हाल ही में उन्होंने बरबैंक में एक पार्टी में शिरकत की, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


दरअसल, ब्रांडी ग्लेनविले हाल ही में ट्विच स्ट्रीमर अमोरैन्थ की विंटर वंडरलैंड बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं। इस मौके उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

 

ब्लैक ड्रेस और थाई-हाई बूट्स के साथ और टाइगर प्रिंट जैकेट पहनी और बालों पर टाइगर प्रिंट फर वाली रेड सांता कैप पहनी।

PunjabKesari

 

ओवरऑल लुक में वह काफी स्टाइलिश दिखीं और जमकर पार्टी एंजॉय करती दिखीं। एक्ट्रेस अपने लुक से खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं।
 PunjabKesari


बता दें, इससे पहले ब्रांडी ग्लेनविले ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने चेहरे को परफेक्ट दिखाने के लिए फिलर्स का इस्तेमाल किया था। लेकिन अब उन्होंने यह बताया कि उनके चेहरे के सभी फिलर्स खत्म हो गए हैं और वह अब प्राकृतिक रूप में दिख रही हैं। इस खुलासे के बाद वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News