फ्लोरल ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं जेनिफर लॉरेंस, डायर इवेंट में रॉबर्ट पैटिंसन में जमकर दिए पोज
Saturday, May 17, 2025-04:19 PM (IST)

लंदन: जेनिफर लॉरेंस और रॉबर्ट पैटिनसन शुक्रवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डियोर इवेंट में स्पाॅट हुए। दोनों ने अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। वहीं 34 वर्षीय जेनिफर लॉरेंस ने एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल किमोनो ड्रेस पहनी थी जो डियोर के जापानी थीम बैकड्रॉप से पूरी तरह मैच थी।
उन्होंने अपने बालों को हल्के से लहराते हुए रखा था। इसके साथ ही टिंटेड चश्मे और स्टेटमेंट डिस्क नेकलेस के साथ लुक को पूरा किया।
इस दौरान 39 साल के रॉबर्ट पैटिनसन ने सफेद चाइनो ट्राउज़र्स पहना था जिसे उन्होंने ब्लू शर्ट और जैकेट के साथ पेयर किया था। कैमरे के सामने उन्होंने अपनी सिग्नेचर स्माइल के साथ पोज़ दिया। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
दोनों सितारे इस इवेंट में न केवल फैशन गोल्स सेट कर रहे थे, बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी कैमरों में साफ़ झलक रही थी। 🎥🌸✨