फ्लोरल ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं जेनिफर लॉरेंस, डायर इवेंट में रॉबर्ट पैटिंसन में जमकर दिए पोज

Saturday, May 17, 2025-04:19 PM (IST)

लंदन: जेनिफर लॉरेंस और रॉबर्ट पैटिनसन शुक्रवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डियोर इवेंट में स्पाॅट हुए। दोनों ने अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। वहीं 34 वर्षीय जेनिफर लॉरेंस ने एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल किमोनो ड्रेस पहनी थी जो डियोर के जापानी थीम बैकड्रॉप से पूरी तरह मैच थी।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने बालों को हल्के से लहराते हुए रखा था। इसके साथ ही टिंटेड चश्मे और स्टेटमेंट डिस्क नेकलेस के साथ लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

इस दौरान 39  साल के रॉबर्ट पैटिनसन ने सफेद चाइनो ट्राउज़र्स पहना था जिसे उन्होंने ब्लू शर्ट और जैकेट के साथ पेयर किया था। कैमरे के सामने उन्होंने अपनी सिग्नेचर स्माइल के साथ पोज़ दिया। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

दोनों सितारे इस इवेंट में न केवल फैशन गोल्स सेट कर रहे थे, बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी कैमरों में साफ़ झलक रही थी। 🎥🌸✨


PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News