टॉपलैस के बाद अब बिकिनी पहन पानी में यूं हुस्न का कहर ढा रही है ब्रूना, तस्वीरें देख छूटेगा पसीना

Saturday, Oct 14, 2017-06:05 PM (IST)

मुंबई: ब्राजील की मॉडल और एक्ट्रैस ब्रूना अब्दुल्लाह की हाल में कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में ब्रूना बिकिनी पहने हुए काफी हॉट लुक में नजर आ रही है। बीते दिनों उन्होंने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर काफी सुर्खियां बटौरी थी। 

PunjabKesari

इन तस्वीरों में ब्रूना पिंक कलर की बिकिनी पहन काफी हॉट लग रही है। वह पानी में मस्ती करते हुए भी नजर आ रही है। ब्रूना के क्लीवेज नजर आ रहें हैं। वैसे उनके हर लुक को लोग पसंद करते हैं लेकिन इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस के मुंह खुला रह जाने वाला है।

PunjabKesari

उनकी ये बिकिनी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इसके अलावा उन्होंने इंस्टा पर अपनी कई हॉट और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। उनकी इन फोटोज को देख हर कोई उनका दीवाना बन जाने वाला है। 

PunjabKesari

बता दें कि ब्रूना टीवी पर कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आई हैं, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अलावा उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड ओमर फ़ारुख के साथ ‘नच बलिए 6’ में भी भाग लिया था।‘मस्तीज़ादे’,’आय हेट लवस्टोरी’,’ग्रैंड मस्ती’ और ‘जय हो’ जैसी फ़िल्मों में दिखी ब्रूना को सबसे ज़्यादा याद रखा जाता है फ़िल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ के लिए।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News