मैथ्स का ये सवाल देख घूम गया 99% लोगों का दिमाग, ज्ञानी हो तो सॉल्व करके दिखाएं ये इक्वेशन
Friday, Nov 03, 2023-06:04 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर मैथ्स को लेकर कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिन्हें देख कर यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूम जाता है। यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं। ऐसी ही एक और पहेली सोशल मीडया पर शेयर की गई है जिसमें अंकों का जाल आपको को भी उलझा कर रख देगा। क्या आपको लगता है कि आपके पास इस ब्रेन टीज़र को हल करने की क्षमता है?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए ब्रेन टीज़र के कैप्शन में लिखा- "अपना जवाब कमेंट में लिखें... अपने दोस्तों से भी पूछे।" ब्रेन टीज़र को इस प्रश्न के साथ पोस्ट किया गया था, "क्या आप गलती ढूंढ सकते हैं?" इसमें कई गणित समीकरण शामिल हैं: 2 + 4 = 6, 1 + 0 = 1, 2^0 + 1 = 2, और 2/2 = 1. इस ब्रेन टीज़र में गलती को पहचानने की चुनौती है।
क्या आप इस ब्रेन टीज़र में गलती पहचानने में सक्षम थे? अगर हांतो कमेंट करके अपना जवाब दीजिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- ''मन्नतें मांग कर, प्रार्थनाएं करके, आंसुओं के साथ..
