पहले की रेकी, फिर चलाई ताड़-ताड़ गोलियां, दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने

Thursday, Sep 18, 2025-10:47 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर की रात करीब साढ़े तीन बजे फायरिंग हुई थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं, अब हाल ही में इस गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार दो बदमाश गोलियां चलाकर भागते नजर आ रहे हैं।

 

घटना का वीडियो
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दिशा पटानी के घर के बाहर बाइक सवार पहले आगे की ओर जाते हैं और फिर पीछे मुड़कर आते हैं। इसके बाद वो उनके घर पर फायरिंग करते हैं। वीडियो में गोलियों की आवाज और पास ही मौजूद कुत्ते के भौंकने की आवाज भी सुनाई देती है।अज्ञात बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। 

 

बता दें, जिस वक्त दिशा पटानी घर पर फायरिंग हुई, उस दौरान दिशा पटानी घर पर नहीं थी, लेकिन उनकी बहन खुशबू पटानी, पिता जगदीश सिंह पटानी, मां पद्मा पटानी और भाई सूर्यांश मौजूद थे। फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

 

सीएम योगी ने दिए थे सख्त निर्देश

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बरेली कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच तेजी से शुरू की गई। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। शूटरों के नाम रवींद्र (निवासी रोहतक) और अरुण (निवासी गोहाना रोड, सोनीपत) बताए गए। दोनों कुख्यात रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे।

गाजियाबाद में मुठभेड़

जांच के बाद STF और दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में आरोपियों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान STF का एक जवान भी घायल हुआ।

 

दिशा पटानी के घर पर रहेगी सुरक्षा

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि आरोपियों के मारे जाने के बावजूद दिशा पटानी के घर पर सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी। दिशा के पिता जगदीश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पुलिस ने सूचित किया है कि गोलीबारी करने वाले बदमाश मुठभेड़ में मारे गए, लेकिन इस मामले में वे ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News