ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक से बॉलीवुड में गूंजा 'भारत माता की जय' का नारा,बोले-'अब मिट्टी में मिल जाओगे'
Wednesday, May 07, 2025-07:49 AM (IST)

मुंबई: 7 मई को भारत सरकार की तरफ से पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई की गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर काफी भयानक और दिल दहला देने वाली थी। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी। इस घटना से हर कोई हिल गया था।
पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया। 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया हालांकि इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। अब इस एक्शन पर पूरा देश गर्व से झूम रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स का भी रिएक्शन आया है। आइए डालते हैं स्टार्स के रिेएक्शन पर एक नजर...
देवोलीना भट्टाचार्जी
'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा-'धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे। भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे। जय हिंद। जय भारत। जय हिंद की सेना। इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ स्ट्राइक की।'
रितेश देशमुख ने लिखा- 'जय हिंद की सेना.... भारत माता की जय... आपरेशन सिंदूर।'
डायरेक्टर मधुर भंडाकर ने लिखा- 'हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेनाओं के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं।'
एक्ट्रेस निम्रत कौर ने लिखा- 'हमारी सेनाओं के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर।'
राहुल वैद्य ने लिखा- 'भगवान हमारी सेना को प्रोटेक्ट करे और आतंक को खत्म करने में उन्हें जीत दिलाए। जय हिंद।'
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम 26 लोगों की जान चली गई थी। अब भारत ने इस हमले का बदला लेते हुए आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर (02) शामिल है।