2 दिन 30KM पैदल चल पत्नी अंकिता कोंवर संग केदारनाथ पहुंचे Milind Soman,बोले- ''जय भोलेनाथ, हर हर महादेव''

Saturday, Jun 21, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए भी फेमस हैं।59 की उम्र में भी मिलिंद काफी फिट हैं। हाल ही में मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता कोंवर के साथ केदारनाथ की यात्रा की खास बात ये है कि एक्टर ने 30 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय की और 2 दिन में केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में मिलिंद पत्नी सहित पहाड़ी रास्तों की यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

अपनी केदारनाथ की पैदल यात्रा के दौरान एक्टर टेंट हाउस में भी रहे। इसकी झलक भी उन्होंने तस्वीरों में शेयर की है।

PunjabKesari

इस तस्वीर में मिलिंद और उनकी पत्नी माथे पर चंदन का तिलक लगाए हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में कई घंटिंयां नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

केदारनाथ मंदिर पहुंचकर मिलिनंद ने पत्नी संग सेल्फी भी ली। तस्वीर में दोनों स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

इस तस्वीर में मिलिंद और उनकी रत्नी मंदिर के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ जोड़े हुए हैं। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर इस यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने कैप्शन में लिखा-'चौमासी से खाम बुग्याल होते हुए 14,000 फीट ऊंचे हथनी कोल पर केदारनाथ तक ट्रैकिंग की, क्या खूबसूरत यात्रा थी. केदारनाथ तक की दूरी लगभग 30 किलोमीटर थी और इसे पूरा करने में हमें 2 दिन लगे!'

PunjabKesari

एक्टर ने आगे बताया-'दूसरे दिन हमें खड़ी चढ़ाई और बर्फ को पार करते हुए लगभग 17 घंटे लगे लेकिन सुबह 1 बजे केदारनाथ मंदिर के दर्शन के उत्साह ने हमारी सारी थकान दूर कर दी। जय श्री केदारनाथ, जय भोलेनाथ, हर हर महादेव।'

PunjabKesari

हाल ही में मिलिंद और अंकिता को 'फिटेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर' का खिताब मिला है। मिलिंद ने बताया कि 15 साल पहले किसी मुख्यधारा के पुरस्कार समारोह में ऐसी श्रेणी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

7 साल पहले बंधे थे दोनों शादी के बंधन में

मिलिंद और अंकिता ने लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 22 अप्रैल, साल 2018 को महाराष्ट्र के अलीबाग में एक निजी समारोह में शादी की थी। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News