चाहत पांडे ने मां को गिफ्ट की लग्जरी कार, घुटनों पर बैठकर दी चाबी
Thursday, Mar 06, 2025-02:35 PM (IST)

मुंबई:'बिग बाॅस 18 में एक्ट्रेस चाहत पांडे ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसे देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने मां को एक शानदारी कार गिफ्ट की है। चाहत पांडे मां को शोरूम लेकर पहुंचीं और गजब का सरप्राइज दी।
इसके बाद चाहत और उनकी मां ने मिलकर रिबन काटा। फिर चाहत ने मां को उनकी गाड़ी की झलक दिखाई। चाहत पांडे ने वहां एक बड़ा सा केक काटकर सेलिब्रेट किया और फिर मां को भी खिलाया। इसके बाद एक्ट्रेस ने गाड़ी की पूजा की आरती उतारी और फिर घुटनों पर बैठकर मां को गाड़ी की चाबी सौंपी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत पांडे ने 'बिग बॉस 18' के लिए 2 लाख रुपये प्रति हफ्ते लिए थे। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि वह 98 दिनों तक बिग बॉस के घर में रहीं, और इस दौरान 25-28 लाख कमाए।