सामूहिक शादी में पहुंची रवीना टंडन, दुल्हन को गिफ्ट किया अपना चूड़ा, यूजर्स बोले-''सासू मां को क्या जवाब दोगी''

Sunday, Feb 23, 2025-09:22 AM (IST)

मुंबई. रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में रवीना एक सामूहिक शादी में गईं, जहां वो अपनी मौजूदगी से खूब लाइमलाइट चुराती नजर आई। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने शादीशुदा कपल को एक खास तोहफा दिया, जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है। शादी से उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 PunjabKesari


मोहसिन हैदर ने BMC चॉल में सामूहिक विवाह आयोजित किया था, जहां रवीना टंडन ने भी शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने दुल्हन को अपनी शादी वाला चूड़ा गिफ्ट किया और बताया कि वह क्यों खास है। उन्होंने बताया कि, पंजाबी शादी में दुल्हनें 40 दिनों तक चूड़ा पहनती हैं और वह अपनी शादी के बाद से ही ये दो चूड़ा पहन रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उन्होंने कहा, 'ये शुभ दिन है, तो मैं इनको एक शुभ तोहफा देकर जाना चाहती हूं। ये चूड़ा है, इसे पहनते हैं शादी के दिन पंजाबियों में। इस पर  अनिल (रवीना के पति) का नाम लिखा है, वो मैं पीयूष (दूल्हा) को पहना रही हूं।'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां कुछ यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'सासू मां को क्या जवाब दोगी?' एक ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि अपनी शादी की चीजें किसी को देनी चाहिए।' किसी ने कहा, 'अपने उतारे हुए दिए हैं और ये अच्छी बात नहीं।' अन्य ने लिखा, 'बुर्के में कटरीना खड़ी है।' 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News