''आश्रम 3'' में ''भोपा स्वामी'' की भूमिका को मिले प्यार के प्रति चंदन रॉय ने जताया आभार, कहा- बॉबी देओल के साथ खूब तैयारी की

Wednesday, Mar 05, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई. 'आश्रम' सीजन 3 में एक बार फिर भोपा स्वामी की भूमिका निभाने वाले  एक्टर चंदन रॉय सान्याल के किरदार को लेकर खूब चर्चा में हैं। सीरीज में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फैंस के मिले अपार प्यार और प्रशंसा से खुश होकर चंदन रॉय सान्याल ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

PunjabKesari


चंदन रॉय सान्याल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रोम एक दिन में नहीं बना था! अभिनय एक व्यवस्थित अनुशासन है, वर्षों का अभ्यास," इस बात पर जोर देते हुए कि अभिनय के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। 


View this post on Instagram

A post shared by Chandan Roy Sanyal (@iamroysanyal)

उन्होंने अपने किरदार भोपा स्वामी के साथ अपने जुड़ाव को स्वीकार किया और अपने सह-कलाकार बॉबी देओल के साथ सावधानीपूर्वक की गई तैयारी को उनके प्रदर्शन की सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "हमने पूरी तरह से तैयारी की और तभी आप सभी हमारे काम का आनंद ले सकते हैं।"

PunjabKesari

 

चंदन ने लिखा,अपने साथी बॉबी देओल के साथ खूब तैयारी की। फिर आपको मज़ा आया। जपनाम हमारे बॉस।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News