रिलीज हुआ फिल्म ''चीट इंडिया'' का ट्रेलर, शातिर अंदाज में एग्‍जाम का घोटाला करते दिखे इमरान

Wednesday, Dec 12, 2018-01:05 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'चीट इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी लंबे समय के बाद इमरान इस फिल्म से पर्दे पर वापसी कर रहे है। इमरान इस फिल्‍म में राकेश सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्‍टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम देने भेजते हैं। दरअसल, यह फिल्‍म शिक्षा के क्षेत्र में चीटिंग और गलत तरीके से परीक्षा देने जैसे विषय पर बनाई गई है। ट्रेलर के एक डायलॉग में इमरान कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मुझे हीरो बनने की बिलकुल इच्‍छा नहीं है, विलेन बनने का टाइम नहीं है, खिलाड़ी हूं बस खेल रहा हूं..' 

 

PunjabKesari, इमरान हाशमी इमेज, चीट इंडिया इमेज,


बता दें कि इस फिल्‍म का प्रोडक्‍शन भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी, तनुज गर्ग और अतुल कास्‍बेकर की एलिपसिस एंटेरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्‍म्‍स कर रहे हैं। यह फिल्‍म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News