अधर्म के बढ़ने पर दिखेगा प्रचंड स्वरूप, रिलीज हुआ ‘महावतार नरसिम्हा’ का दमदार प्रोमो
Wednesday, Jul 02, 2025-01:24 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महावतार नरसिम्हा एक ऐसा सिनेमाई स्पेक्टिकल बनने जा रहा है, जो भव्यता, लाजवाब विजुअल्स और दमदार कहानी के साथ दर्शकों का दिल छूने वाला है। इसी बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने "When Adharma Rises" (जब अधर्म सिर उठाता है) नाम से एक जबरदस्त प्रोमो रिलीज किया है, जो इस फिल्म की झलक दिखाते हुए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा देता है।
महावतार नरसिंह के धमाकेदार प्रोमो "When Adharma Rises" की रिलीज़ के साथ ही एक बार फिर अधर्म के बढ़ते क़दमों की झलक सामने आ गई है। ये प्रोमो हर फ्रेम में गुस्सा, डर और रोमांच का वादा करता है। इसमें अधर्म के उदय को ज़बरदस्त तरीके से दिखाया गया है।
मेकर्स ने जब इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो उन्होंने लिखा —
"उसने देवताओं को चुनौती दी।
वो आतंक से राज करता था।
हिरण्यकश्यप — अधर्म का प्रतीक।"
– bit.ly/Hiranyakashipu…
अधर्म का हिसाब शुरू होने वाला है…
#FaithWillRoar
#MahavatarNarsimha
25 जुलाई 2025 से सिनेमाघरों में, 3D में।"
He Challenged the Gods.
— Hombale Films (@hombalefilms) July 1, 2025
He Ruled with Terror.
Hiranyakashipu – the Embodiment of Adharma.
– https://t.co/VxEeosh5PV
The Reckoning Begins… #FaithWillRoar#MahavatarNarsimha In cinemas July 25th 2025, in 3D.#Mahavatar #MahavatarCinematicUniverse @hombalefilms @VKiragandur… pic.twitter.com/Pj50eJ6yDW
होम्बले फिल्म और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर एक बेहद भव्य और ऐतिहासिक एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ी की घोषणा की है, जो आने वाले दस वर्षों तक दर्शकों को भगवान विष्णु के दस महावतारों की दिव्य गाथाओं से रूबरू कराएगी।इस महाविशाल ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की शुरुआत होगी 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से। इसके बाद इस फ्रेंचाइज़ में ये फिल्में शामिल होंगी: महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि - पार्ट 1 (2035), महावतार कल्कि - पार्ट 2 (2037)
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग - अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म की शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।