तैमूर और सैफ के साथ टेनिस और साइक्लिंग, समुद्र किनारे बिताया क्वालिटी टाइम, देखें करीना कपूर का फन-फिल्ड वीकेंड
Sunday, Oct 26, 2025-05:26 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर अपने काम पर फोकस के साथ ही अपनी फैमिली और बच्चों की खुशियों का भी खूब ख्याल रखती हैं। उन्हें अक्सर पति और बेटों संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा जाता है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने फैमिली वीकेंड की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं। करीना की हैप्पी फैमिली फोटोज को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

रविवार को करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली वीकेंड की कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में करीना को अपने बेटों के साथ बीच और आउटडोर एक्टिविटीज़ का मज़ा लेते देखा जा सकता है।

एक फोटो में करीना साइकिल चलाते हुए नज़र आ रही हैं, जबकि उनके पीछे छोटे बेटे तैमूर बैठे हुए हैं।

दूसरी तस्वीर में सैफ अली खान और तैमूर टेनिस खेलते हुए दिख रहे हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में करीना समुद्र किनारे बैठी हुईं अपने बेटों को पानी में खेलते हुए निहार रही हैं।

इन तस्वीरों में करीना की खूबसूरत सेल्फी भी शामिल हैं, जिसमें हवा से बिखरे बालों के साथ एक्ट्रेस का रिलैक्स्ड और खुशमिज़ाज लुक देखने को मिल रहा है।

इन तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- “सबूत है कि वीकेंड्स और लंबे होने चाहिए ❤”

करीना की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस बीच मॉम-टू-बी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रतिक्रिया ने भी सबका ध्यान खींचा।

करीना की फैमिली
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दो बेटे हैं- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह)। दोनों अक्सर अपने माता-पिता के साथ एंजॉय करते देखा जाता है।
