सैफ-करीना की सालगिरह पर बहन सबा ने शेयर की शादी से पहले और बाद की खास तस्वीरें, लिखा-तुम दोनों एक साथ कमाल लगते हो
Friday, Oct 17, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में अपनी शादी के 13 साल पूरे किए है। 16 अक्तूबर को कपल ने अपनी 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई और इस खास मौके पर उनके फैंस व करीबी दोनों पर प्यार लुटाते और हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं, सैफ की बहन सबा अली खान ने भैया-भाभी की सालगिरह पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
सबा अली खान ने भाई सैफ की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके प्रेम संबंधों के शुरुआती दिनों की झलकियां दिखाईं, जिसमें करीना और सैफ की डेटिंग के दिनों की एक अनदेखी तस्वीर भी शामिल है। तस्वीरें पोस्ट करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा- 'मैं भाई और भाभीजान..जब तुम दोनों डेटिंग कर रहे थे, तब मैंने जो तस्वीरें ली थीं, अब जो तस्वीरें ली हैं, उनमें समय थम सा गया लगता है। तुम दोनों में अब भी वो खास केमिस्ट्री और वाइब है। तुम दोनों एक साथ कमाल के लगते हो। महशाअल्लाह।'
सबा ने आगे लिखा-मुझे सेल्फ़ी सिखाने से लेकर साथ में पोज़ देने तक... बेबो, मैं तुम्हारे सीधे-सादे और सीधे रवैये की कद्र करती हूं। तुमने इसे सच्चा रखा है। परिवार में तुम्हारा फिर से स्वागत है....
भाई। तुम हमेशा मेरे प्यारे भाई रहोगे
तुम दोनों को सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएँ
एक-दूसरे को देखते रहो, उस शादी की तस्वीर में झलकता प्यार जिसने उस पल को... पूरी तरह से कैद कर लिया।
प्यार और दुआएँ। हमेशा। कॉपीराइट अगर इस्तेमाल किया जाए तो कृपया टैग करें।
सबा का ये पोस्ट जैसे ही इंटरनेट पर आया, फैंस और कपल के करीबियों ने इस पर जमकर प्यार लुटाया। सबा के अलावा फैंस और स्टार्स भी सैफ-करीना को सालगिरह की शुभकामनाएं देते नजर आए।
सैफ और करीना की शादी
आपको बता दें कि करीना और सैफ ने 'एलओसी कारगिल' (2003) और 'ओमकारा' (2006) जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है। कथित तौर पर 2008 में 'टशन' की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था।कई सालों तक डेटिंग करने के बाद कपल ने 16 अक्तूबर, 2012 को एक निजी समारोह में शादी कर ली थी। शादी के बाद कपल ने दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान का स्वागत किया। वहीं, ये भी बता दें, सैफ करीना से शादी करने से पहले अमृता सिंह संग भी शादी कर चुके हैं। उनसे उनके दो बच्चे हुए- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, जो बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं।