मकर संक्रांति पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फैंस को तोहफा, अनाउंस की अगली फिल्म ''सिर्फ तुम''

Tuesday, Jan 14, 2025-03:47 PM (IST)

मुंबई. गणेश आचार्य बॉलीवुड में अपनी डांस कोरियोग्राफी के लिए जाने जाते हैं।कोरियोग्राफर होने के साथ गणेश फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हेैं। वहीं, मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने एक नई फिल्म सिर्फ तुम की घोषणा की है।

सिर्फ तुम के पोस्टर में एक लड़के और लड़की का एक हृदयस्पर्शी स्केच है, जो एक कलम पकड़े हुए है। हालांकि इस फिल्म कलाकारों के बारे में अभी भी रहस्य बना हुआ है लेकिन इस कहानी को जीवंत करने वाले प्रतिभाशाली अभिनेताओं के बारे में जानने के लिए उत्सुकता बढ़ रही है। फिल्म की अनूठी कहानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में सौंदर्य आचार्य के साथ गणेश आचार्य और दीपक शिवदासानी के बीच कोलेबोरेशन है।

विधि आचार्य के वी2 एसप्रोडक्शन के बैनर तले बन रही गणेश आचार्य प्रस्तुत फिल्म सिर्फ तुम को दीपक शिवदासानी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में सिडनी और ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News