चंकी पांडे की भतीजी अलाना की सामने आईं हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, कपल पर चढ़ा एक दूजे के प्यार का रंग
Thursday, Mar 16, 2023-11:23 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे आज अपने सपनों के राजकुमार इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कपल महज कुछ घंटों में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामेगा। बीते बुधवार अलाना और इवोर की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनन्या पांडे की बहन अलाना ने इवोर मैकक्रे को जमकर हल्दी लगाई।
वहीं इवोर ने भी अपनी होने वाली दुल्हनिया को अपने प्यार के रंग में रंग लिया। दोनों गालों और गले पर हल्दी लगाए एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आए।
लुक की बात करें तो इस दौरान अलाना पेस्टल ग्रीन लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं। इस लुक को उन्होंने मैचिंग टीका और इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं इवोर भी अपनी पार्टनर संग मैचिंग किए नजर आए। एक साथ कपल ने गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली।
बता दें कि इससे पहले अलाना पांडे के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें उनकी कजिन अनन्या पांडे के अलावा सलमान खान की फैमिली भी नजर आई थी।