CM फडणवीस ने की विक्की कौशल की फिल्म Chhaava की तारीफ, कहा- ''यह छत्रपति संभाजी महाराज के योगदान को दर्शाती है''

Thursday, Mar 06, 2025-03:18 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी, जो लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अब तक जबरदस्त कमाई की है। वहीं, इसे आलोचकों, प्रशंसकों और नेता-अभिनेता की खूब तारीफें मिल रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में 'छावा' की तारीफों के पुल बांधे हैं।

 

दरअसल, महाराष्ट्र की मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने बीते दिन राज्य के विधायकों और एमएलसी के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इसके बाद उन्होंने एएनआई को बताया, "कुछ दिन पहले ही 'छावा' फिल्म रिलीज हुई और हमें लगा कि हमारे सभी विधायकों और पार्षदों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसलिए हमने सत्र के दौरान इसकी विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया और इस अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट और उनके प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूटर ने भी पूरी तरह से समर्थन किया।"

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विक्की कौशल की फिल्म की सराहना करते हुए कहा, "यह एक बेहद सुंदर फिल्म बनाई गई है। हमारे सहयोगी मंत्री अदिति तटकरे ने विधायकों और एमएलसी के लिए इस स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जो वाकई सराहनीय है।" 


उन्होंने आगे कहा, "इतिहास में छत्रपति संभाजी महाराज के साथ बहुत अन्याय किया गया, लेकिन इस फिल्म के माध्यम से उनकी वीरता, बहादुरी, चतुराई, बुद्धिमत्ता और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया गया है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद छत्रपति संभाजी महाराज के योगदान और उनके बलिदान को सही तरीके से दर्शाती है। मैं फिल्म के निर्माताओं और पूरी टीम को इस महान काम के लिए बधाई देना चाहता हूं।"

 
वहीं, फिल्म 'छावा' की बात करें तो इसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है और इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। रश्मिका मंदाना येसुबाई के रूप में नजर आईं हैं, जबकि अक्षय खन्ना सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नजर आए हैं। दिव्या दत्ता भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News