Chhaava Screening Fire Breaks Out: दिल्ली के मॉल में चल रही थी ''छावा'', अचानक धूं-धूंकर जलने लगी स्क्रीन, बाल-बाल बचे लोग

Thursday, Feb 27, 2025-11:03 AM (IST)


मुंबई: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' ’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच बुधवार को दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। जी हां, शाम 5:44 बजे पीवीआर के ऑडी-3 में फिल्म चल रही थी, तभी अचानक आग लग गई।

PunjabKesari

इसके बाद  दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर बाहर निकलने लगे हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगते ही मॉल प्रशासन ने तुरंत दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जल्द ही आग पर काबू पा लिया। 

PunjabKesari

दिल्ली फायर सर्विस के ऑफिसर ने कहा कि उन्हें शाम 5.42 बजे कॉल आया और हमने 6 फायर टेंडर्स भेज दिए। ये एक छोटी सी आग थी। कोई भी घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शाम 5.55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें साकेत के सिटीवॉक मॉल से शाम 5.57 बजे आग लगने की सूचना मिली।

PunjabKesari


फिल्म की बात करें तो इसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं वो छत्रपति संभाजी के रोल में नजर आए हैं। एक्टर अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में हैं। वहीं रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी के रोल में हैं। फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News