कॉमेडियन भारती सिंह मां का बड़ा खुलासा, बोली मैं नहीं चाहती थी ये हो

Wednesday, Jul 09, 2025-01:08 PM (IST)

 

बॉलीवुड डेस्क: कॉमेडियन की दुनिया में भारती सिंह लाफ्टर क्वीन के नाम से बहुत मशहूर है। लाफ्टर क्वीन भारती बहुत सारे शो में नजर आ चुकी हैं। भारती सिंह इन दिनों टीवी पर चल रहा शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में काम कर रही हैं। वहीं हाल ही में उनकी मां ने एक बड़ा खुलासा किया है। आइऐ जानते है ऐसा क्या बोला उनकी मां ने -

'लाफ्टर शेफ 2' 
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं। ये शो फैंस को शुरुआत से ही एंटरटेन कर रहा है। इस शो को TRP के मामले में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस शो में आए दिन कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है। हाल ही में इस शो पर भारती सिंह का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिसमें उनको दिल को छू जाने वाला सरप्राइज़ मिला। 

भारती सिंह बर्थडे सेलिब्रेशन
एकट्रेस के बर्थडे पर शो में शेफ हरपाल सिंह ने उनकी मनपसंद डिश बनाने को बोला। इसी के साथ इंडस्ट्री के कई कलाकारों और भारती के कॉलेज और उसकी बच्चपन की दोस्त ने उन्हें वीडियो के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसके कुछ देर बाद ही सेट पर एकट्रेस को एक और सरप्राइज़ मिला। जिसमें उनकी पूरी फैमिली को वह अपने सामने देख कर दंग रह गई। यहां तक कि इसके साथ ही शो के सेट पर उनकी मां भी पहुंची थीं। 

भारती सिंह की मां का खुलासा
भारती ने जब अपनी मां को सामने देखा तो वह हैरान रह गई। क्योंकि उनकी मां काफी समय से बीमार रही हैं और पूरी तरह से बेड रेस्ट पर थी। उन्होंने शो में आते ही भारती को गले लगाया जिससे भारती एकदम से बहुत इमोशनल हो गई। इसी दौरान भारती की मां ने एक किस्सा सबके साथ शेयर किया। जिसमें उन्होंने बोला '' मैं नही चाहती थी ये हो, मैंने बहुत खाया पिया, भागती दौड़ती थी और मैंने इसको अकेले पैदा किया है बिना किसी डॉक्टर और नर्स के, ये बस 60 रूपये में पैदा हुई है '' इसी बीच भारती भी कहती है हां मेरी मां नही चाहती मैं पैदा हूं। इसी के दौरान एक्टर् सुदेश हसी मंजाक करते हुए बोलते है 60 रूपये के हिसाब से तो अच्छी हुई है।

लाफ्टर क्वीन भारती हुई इमोशनल 
शो में अपने जन्मदिन पर इतना बड़ा सेलिब्रेशन देखकर भारती बहुत इमोशनल हो जाती और कहती है कि '' मैं आज बेहद खुश हूं, मैने पहले भी कई जन्मदिन मनाये है लेकिन ऐसा बर्थडे कभी नहीं मनाया, जहां मेरा पूरा परिवार है, मेरी लाफ्टर शेफ फैमिली, इंडस्ट्री के मेरे दोस्त, यहां तक कि मेरा गोला और सब लोग एक साथ सेट पर मौजूद हैं, लाफ्टर शेफ्स ने ये दिन मुझे दिखाया है, मुझे बहुत इमोशनल कर दिया है ये दिन हमेशा मेरे दिल में रहेगा '' इसी के साथ शो के आखिर में सब लोग मिलकर भारती का बर्थडे केक कट करते है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News