चार महीनों से लापता है यह मशहूर कॉमेडियन, फ्रेंड्स ने बताई हैरान करने वाली बात

Friday, Mar 30, 2018-12:16 AM (IST)

मुंबईः छोटे पर्दे पर कॉमेडी शोज देखने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के नाम से जरूर वाकिफ होंगे। सेल्फी मौसी के नाम से फेमस कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले चार महीने यानी दिसंबर 2017 से लापता हैं। सिद्धार्थ सागर को हम द कपिल शर्मा शो, छोटे मियां बड़े मियां, चिंचपोकली टू चाइना, लाफ्टर के फटके जैसे शोज में देख चुके हैं। 
PunjabKesariसिद्धार्थ सागर की एक दोस्‍त ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में उनके लापता होने की खबर दी है। उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा है क‍ि सिद्धार्थ सागर जो सेल्‍फी मौसी और नसीर जैसे किरदारों से अपनी पहचान बना चुके हैं, का काफी समय से कोई अता-पता नहीं है। उनको आख‍िरी बार 18 नवंबर 2017 को देखा गया था। कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं। वह मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं और उनको ढूंढने के लिए इस पोस्‍ट को ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर किया जाए। 
PunjabKesari
एक स्थानीय समाचार पत्र ने इस मामले में लिखा है कि सिद्धार्थ के कई दोस्तों कहना है कि वे उससे लगातार संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक कोई भी उससे संपर्क नहीं साध सका है और उसके फोन पर भी बात नहीं हो सकी है। एक करीबी दोस्त ने नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को बताया कि सिद्धार्थ के गायब होने में उसकी मां का हाथ हो सकता है।
PunjabKesariसिद्धार्थ सागर  के दोस्त ने बताया कि एक्टर के उसकी मां के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और उसकी मां को केवल उसके पैसों में ही रुचि थी। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि सिद्धार्थ के माता-पिता भी गायब चल रहे हैं। फिलहाल उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया है। 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News