सुबुही जोशी संग टूटी कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की सगाई, GF ने लगाए गंभीर आरोप
Friday, May 31, 2019-01:21 PM (IST)

मुंबई: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है। खबरों की माने तो सिद्धार्थ की मंगेतर सुबुही जोशी ने उनसे अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है, सुबुही ने ये फैसला सिद्धार्थ के बुरे बर्ताव के चलते लिया है।
सुबुही ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाए है कि वो शादी से पहले ही उनके साथ मारपीट करते थे। इतना ही नहीं सिद्धार्थ जरा जरा बात पर सुबुही से लड़ाई कर लिया करते थे। उनके गुस्से के चलते सुबुही ने इतना बड़ा कदम उठाया है।
बता दें कि सिद्धार्थ ने साल 2018 में ही सुबुही से सगाई की थी। उस समय सिद्धार्थ लंबे समय के बाद अपने घर पर लौटे थे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ की पर्सनल लाइफ लोगों के सामने इस तरह खुल कर आई है। पिछले साल सिद्धार्थ ने यह बयान दे कर काफी बवाल मचा दिया था कि उनकी मां उनकी जान लेना चाहती है। सिद्धार्थ ने बताया था कि उनके परिवार को केवल उनके पैसे और रूतबे से प्यार है। इसके बाद अब उनकी सगाई टूट गई है।