जय-माही के रिश्ते में दरार, तलाक की चर्चा तेज, बच्चों की कस्टडी और रिश्ते पर उठे सवाल!
Monday, Oct 27, 2025-12:25 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: टीवी दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज एक बार फिर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के 15 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और उन्होंने कथित तौर पर तलाक के कागजों पर साइन कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं और बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है। हालांकि, अब तक दोनों ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
शादी के 15 साल बाद टूटा रिश्ता?
एक समय टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार जय और माही ने साल 2010 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को कई टीवी रियलिटी शोज़ और अवॉर्ड फंक्शन्स में साथ देखा गया था। लेकिन अब खबर है कि इनके बीच भरोसे की समस्याओं और मतभेदों ने रिश्ते को तोड़ने पर मजबूर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया था। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दोनों ने अब अलग-अलग रास्ते चुन लिए हैं और बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है।
बच्चों की कस्टडी का क्या है फैसला?
जय और माही की एक बेटी तारा है, जिसका जन्म IVF प्रक्रिया से हुआ था। इसके अलावा, उन्होंने अपनी हाउस हेल्पर के दो बच्चों — राजवीर और खुशी — को भी गोद लिया हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों की जिम्मेदारी अब माही विज के पास रहेगी, जबकि जय बच्चों से मुलाकात कर सकेंगे। हालांकि, इस पर किसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
साथ में आखिरी बार कब दिखे थे?
दोनों को आखिरी बार तारा के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान साथ देखा गया था। उस समय दोनों के बीच की दूरी और बॉडी लैंग्वेज ने फैंस को हैरान कर दिया था। इसके बाद से ही उनके तलाक की अटकलें तेज हो गईं। जुलाई 2024 में जब मीडिया ने माही से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया था, तो उन्होंने कहा था – “मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे वकील हैं या उनकी फीस भरेंगे?” उनके इस जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी।
कपल की ओर से कोई बयान नहीं
हालांकि, अभी तक जय भानुशाली या माही विज की ओर से इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। दोनों ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी है। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह खबरें महज अफवाह साबित हों और दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका दें।
करियर फ्रंट की बात
जय भानुशाली लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई रियलिटी शोज़ जैसे ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘डांस इंडिया डांस’ होस्ट कर चुके हैं। वहीं माही विज ने ‘बालिका वधू’ और ‘लागी तुझसे लगन’ जैसे शोज़ से अपनी पहचान बनाई। दोनों को साथ में ‘नच बलिए 5’ में भी देखा गया था, जहां उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
