शिमला में शुरू हुई ''दादी की शादी'' फिल्म की शूटिंग, जाखू मंदिर में कपिल शर्मा और नीतू सिंह ने की पूजा
Saturday, May 17, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई: शिमला को पहाडों की रानी भी कहा जाता है। ये खूबसूरत शहर में हमेशा से ही मुंबई फिल्मी नगरी का पसंदीदा शूटिंग प्लेस हैं। अभी तक शिमला की वादियों में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस समय बॉलीवुड की नई फिल्म 'दादी की शादी' की शूटिंग शिमला में चल रही है।
'दादी की शादी' फिल्म की शूटिंग के लिए कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह के साथ शिमला पहुंचे हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग शिमला के फेमस मॉल रोड़ के साथ कई पर्यटन स्थलों पर भी की। इनके अलावा ऐतिहासिक जाखू मंदिर में भी फिल्म के एक सीन को शूट किया।
शिमला के जाखू मन्दिर में हनुमान जी की पूजा के बाद शूटिंग शुरू हुई।इस दौरान अपने पसंदीदा स्टार्स की एक झलक पाने के लिए जाखू मंदिर में स्थानीय लोग और पर्यटक काफी ज्यादा एक्साइटिड नजर आए।
फिल्म की बात करें तो खबरें हैं कि 'दादी की शादी' एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें पहाड़ी संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग शिमला के कई स्थानों पर होगी। कपिल शर्मा और नीतू सिंह के अलावा इस फिल्म से रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।