शादी के तीन महीने बाद हनीमून 2.O पर निकली Dalljiet kaur, लिप-लॉक करते नजर आया कपल
Friday, Jun 16, 2023-04:21 PM (IST)
मुंबई। ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम दलजीत कौर शादी के तीन महीने बाद फिर हनीमून पर निकल गईं हैं। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ 18 मार्च 2023 को शादी की थी। आपको बता दें कि यह दलजीत और निखिल की दूसरी शादी है। कपल के पहली शादी से बच्चें भी है।
दलजीत अपने पति के साथ केन्या के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मसाई मारा एंजॉय करने गईं हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने हनीमून 2.O की फोटोज शेयर की हैं।
कपल ने एक साथ खूब टाइम स्पेंड किया और जीप की सवारी भी की। दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने पती का हाथ पकड़ कर ब्रिज पर चल रहीं हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा @jwmasaimara में जादुई एक्सपीरियंस रहा… वंडर्फुल जगह से अमेजिंग मेहमाननवाजी जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाता है.... यह सब है... हमारा हनीमून 2.0 @niknpatel आपके साथ हर पल बहुत खास है.....हमारी टीम सब कुछ अच्छे से मैनेज कर रही है...।'
वीडियो में कपल लिप-लॉक करते भी नजर आया। फैंस कपल के इस हनीमून 2.O को खूब पसंद कर रहें हैं। कपल एक साथ बहुत खुश हैं और हम चाहते हैं कि, दलजीत कौर- निखिल पटेल हमेशा मुस्कुराते रहें।