मेरी नीयत ऐसी नहीं थी..दानिश तैमूर ने चार शादी वाले बयान पर मांगी माफी, कहा-अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा..

Thursday, Mar 20, 2025-11:39 AM (IST)

मुंबई. पाकिस्तानी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दानिश तैमूर हाल ही में एक टॉक शो में अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए थे। इस शो में उनकी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस आयजा खान भी मौजूद थीं। शो के दौरान दानिश ने कहा था कि उन्हें चार शादियां करने की इजाजत है, लेकिन वह "फिलहाल" ऐसा नहीं कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अब अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख दानिश तैमूर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और अपना पक्ष सामने रखा है।

PunjabKesari

'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था'
दानिश तैमूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरे विवाद पर सफाई दी और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि आप लोग मुझसे थोड़े नाराज हैं। उस दिन शो में जो भी हुआ, उससे कुछ लोगों को लगा कि मैंने अपनी बीवी की बेइज्जती की है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन शायद मेरे शब्दों का चुनाव सही नहीं था।"

'मेरी जुबान फिसल गई'
दानिश तैमूर ने अपने बयान में फिलहाल शब्द को लेकर उठे विवाद पर सफाई देते हुए कहा, "मैं अक्सर अपनी बातचीत में 'फिलहाल' शब्द का इस्तेमाल करता हूं। यह मेरी बोलने की आदत है, क्योंकि मेरा मानना है कि हम हमेशा के लिए इस दुनिया में नहीं आए हैं। हम जो भी करते हैं, वह प्रेजेंट यानी वर्तमान में होता है। शायद मुझे इस शब्द का इस्तेमाल वहां नहीं करना चाहिए था। हो सकता है कि मेरी जुबान फिसल गई हो।"

 

View this post on Instagram

A post shared by Danish Taimoor (@danishtaimoor16)

उन्होंने आगे कहा-"18 साल हो गए मुझे इस इंडस्ट्री में काम करते हुए  और आज तक मैंने कभी किसी विवाद में अपना नाम नहीं आने दिया। यह मेरी पहली कंट्रोवर्सी है और मैं चाहता हूं कि इसे यहीं खत्म कर दिया जाए। अगर किसी को मेरी बात से दुख पहुंचा, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।"


दानिश तैमूर ने अपने वीडियो में कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके फैंस उनसे नाराज हों। उन्होंने कहा- "जब मेरी नीयत ही ऐसी नहीं थी, जब मेरा दिल ही ऐसा नहीं है, तो फिर इस बात को बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है। फिर भी अगर किसी को मेरी बातों से तकलीफ हुई है, अगर मैंने टीवी पर कोई ऐसी बात कह दी है जो किसी को बुरी लगी हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।"

PunjabKesari

उन्होंने अपने फैंस से यकीन करने की अपील करते हुए कहा, "मैं कभी नहीं चाहूंगा कि आप लोग मुझसे नाराज हों। मैंने अपनी पूरी जिंदगी आपको एंटरटेन करने के लिए दी है। मैं हमेशा यही चाहता हूं कि लोग मुझसे खुश रहें, जैसे मैं अपनी बीवी और बच्चों के साथ खुश हूं।"

 वीडियो के अंत में दानिश तैमूर ने साफ किया कि उनके और आयजा खान के रिश्ते में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं और आयजा बहुत खुश हैं। हमारे बीच किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। मैं आप सभी से यही उम्मीद करता हूं कि जैसे मैं अपने परिवार के साथ खुश हूं, वैसे ही आप लोग भी खुश रहें।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News