बेटी राशा ने मां रवीना टंडन के जन्मदिन पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट — “आप मेरी हीरो हैं, आप जैसी कोई नहीं!”

Sunday, Oct 26, 2025-05:09 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी और टैलेंटेड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर पूरी इंडस्ट्री और फैंस जहां उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं उनकी बेटी राशा ठाडानी का एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। राशा ने मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए एक दिल को छू लेने वाला संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने रवीना को अपनी “हीरो और इंस्पिरेशन” बताया।

बेटी राशा ने मां के जन्मदिन पर शेयर की पोस्ट
राशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में मां-बेटी की झलक किसी फिल्मी फ्रेम से कम नहीं लग रही थी। पोस्ट के साथ राशा ने लिखा — “हैप्पी बर्थडे टू द आइकन, जो मेरी मम्मी हैं। हमेशा यंग, बोल्ड और ब्रिलियंट। आप खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और स्ट्रेंथ की सच्ची मिसाल हैं। मेरी हीरो — आप जैसी कोई नहीं!”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rasha Thadani (@rashathadani)

रवीना और राशा की बॉन्डिंग — दोस्त जैसी कनेक्शन
रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा का रिश्ता सिर्फ मां-बेटी का नहीं, बल्कि एक दोस्ताना कनेक्शन है। दोनों को अक्सर साथ में फैशन शो, मूवी प्रीमियर और ट्रैवल डायरीज़ में देखा जाता है। राशा अपनी मां की तरह ही स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट हैं, और अक्सर उनके फैशन को फॉलो करती दिखाई देती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी डुओ फोटोज़ हमेशा फैंस के दिल जीत लेती हैं।

रवीना टंडन- 90s की स्टार से आज की स्टाइल आइकन
रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी और अपने डेब्यू के लिए उन्हें मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर न्यू फेस ऑफ द ईयर।
इसके बाद उन्होंने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘जिद्दी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग और स्टाइल का जलवा बिखेरा। उनकी जोड़ी गोविंदा और अक्षय कुमार संग बेहद पसंद की गई। रवीना ने एक्शन, रोमांस और ड्रामा — हर जॉनर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

ओटीटी पर धमाकेदार वापसी
कुछ सालों के अंतराल के बाद रवीना ने ‘मातृ’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की, और इसके बाद वेब सीरीज़ ‘अरण्यक’ में एक मजबूत पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं। फैंस ने उनके इस नए रूप को खूब सराहा। 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में उन्होंने अपने शानदार रोल से फिर साबित कर दिया कि रवीना आज भी बॉलीवुड की सबसे पावरफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News