''दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था..अंडरवर्ल्ड डॉन पर ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Thursday, Oct 30, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ग्लैरस वर्ल्ड छोड़ अध्यात्मिक राह पर चली ममता अपने बड़े बयानों को लेकर चर्चा बटोरती हैं। हाल ही में फिर वो दाऊद इब्राहिम को लेकर दिए एक बयान को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में जब उनसे गोरखपुर में दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा दाऊद से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था। किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी। देश के अंदर, मैं उनके साथ तो नहीं हूं... वह टेररिस्ट नहीं था, जिनके साथ आप मेरा नाम लेते हो, उन्होंने मुंबई में बम ब्लास्ट नहीं किया। दाऊद को मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिली।' इस बयान के बाद ममता कुलकर्णी खूब सुर्खियों में हैं।


दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं
दरअसल, ममता कुलकर्णी का नाम विक्की गोस्वामी के साथ जुड़ा रहा है, माना जा रहा है कि दाऊद के सवाल पर विक्की गोस्वामी का नाम लिए बिना कहा कि वो आतंकवादी नहीं थे। ऐसे में दाऊद इब्राहिम के समर्थन में ममता के चौकाने वाले बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

 

विवादित बयान पर दी सफाई

अपने ही बयान पर ममता कुलकर्णी ने सफाई देते हुए कहा कि बयान को ठीक तरीके से सुने और साधु-संत विवेक का इस्तेमाल करें। उनका नाम कभी दाऊद से नहीं जुड़ा... कुछ समय के लिए विक्की गोस्वामी से जुड़ा, लेकिन उसका नाम कभी देश विरोधी गतिविधियों में नहीं आया।' 

 

बता दें, ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर यमाई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी किन्नर के साथ गोरखपुर के पीपीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं। 


90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली ममता  अब संन्यास ले चुकी हैं और अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी बन गई हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News