बेटी का नाम ''दुआ'' रखने पर ट्रोल हुए दीपिका-रणवीर, यूजर्स बोले-आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए क्या?

Wednesday, Nov 06, 2024-03:41 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं। दीपवीर ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। अभी कुछ दिन पहले ही कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है और साथ ही उसका मतलब भी फैंस को बताया। वहीं, बेटी का नाम दुआ रखने पर नेटिजन्स दीपिका-रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है..


दरअसल, दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बेटी के पैरों की एक फोटो शेयर करते हुए   उसका नाम और उसका मतलब बताया। कपल ने कैप्शन में लिखा- 'दुआ पादुकोण सिंह। दुआ जिसका मतलब है प्रार्थना, क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार और ग्रेटिट्यूड से भरे हुए हैं।'

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

वहीं, दीपिका और रणवीर की बेटी का नाम कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लग गए। दरअसल, यूजर्स का दावा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का मुस्लिम नाम रखा है, जबकि कपल का ताल्लुक हिंदू धर्म से है। ऐसे में लोग तरह-तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'दुआ नहीं, प्रार्थना।' दूसरे ने लिखा- 'ये एक अरबी या मुस्लिम शब्द है। आप लोग कैसे हिंदू हैं।' अन्य एक ने कहा- 'दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं सूझा क्या? दुआ? दुआ क्यों? प्रार्थना क्यों नहीं? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?'


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News