New Year पर ब्लैक ट्विनिंग कर रणवीर-दीपिका ने न्यूयॉर्क में की धमाल पार्टी, फैंस संग क्लिक करवाई तस्वीरें
Friday, Jan 02, 2026-02:36 PM (IST)
मुंबई. 'धुरंधर’ की शानदार सफलता के बाद रणवीर सिंह इन दिनों अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ न्यू ईयर वेकेशन मना रहे हैं। यह कपल नए साल का जश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचा, जहां दोनों ने जमकर पार्टी की और नए साल का खास अंदाज में स्वागत किया। रणवीर और दीपिका की न्यू ईयर सेलिब्रेशन से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

न्यूयॉर्क में फैंस के साथ दिखा कपल का खास अंदाज
न्यूयॉर्क में जिस जगह रणवीर और दीपिका नए साल की पार्टी कर रहे थे, वहां उनकी मुलाकात भारतीय फैंस से हुई। फैंस ने जब अपने फेवरेट कपल को सामने देखा तो खुशी से झूम उठे। रणवीर और दीपिका ने भी फैंस को निराश नहीं किया और सभी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी क्लिक करवाई। यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें कपल का सादगी भरा और दोस्ताना अंदाज देखने को मिल रहा है।

इस दौरान जहां दीपिका का ब्लैक लुक में ग्लैमरस लुक देखने को मिला। वहीं, उनके पति रणवीर भी ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस संग मैचिंग करते नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस भी इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
नए साल पर भी ‘धुरंधर’ की कमाई बरकरार
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ नए साल के मौके पर भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। रिलीज के 28वें दिन भी फिल्म की कमाई में बरकरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को करीब 15.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन अब लगभग 739 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल करता है।
