बेटी ''दुआ'' के साथ नए आलीशान घर में नई शुरुआत करेंगे दीपिका-रणवीर, सामने आई आशियाने की पहली झलक
Wednesday, Apr 16, 2025-11:40 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इन दिनों अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं। यह कपल 8 सितंबर 2024 को एक प्यारी सी बेटी दुआ के माता-पिता बने थे, जिसे पाकर दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, अपनी लाडली के स्वागत के लिए रणवीर और दीपिका ने मुंबई के पॉश इलाके में एक बेहद आलीशान क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है, जो शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बिल्कुल पास स्थित है। इस अपार्टमेंट की अब एक खूबसूरत झलक भी सामने आई है।
बेटी के लिए खरीदे गए दीपिका-रणवीर के इस अपार्टमेंट की खासियत यह है कि यह एक ही इमारत की 16वीं से लेकर 19वीं मंजिल तक फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शानदार अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि घर से समुद्र का शानदार दृश्य साफ दिखाई दे। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इस इमारत की झलक दिखाई गई है — जिसमें चार फ्लोर एकसाथ जुड़े हुए नजर आते हैं।
दीपिका पादुकोण का फिल्मी सफर
बता दें, मातृत्व के इस नए सफर से पहले दीपिका पादुकोण को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने डीसीपी शक्ति शेट्टी का दमदार किरदार निभाया था। मां बनने के बाद दीपिका ने अब तक अपने अगले प्रोजेक्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
वहीं रणवीर सिंह इस समय आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में जुटे हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और यामी गौतम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा वह जल्द ही फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘डॉन 3’, पॉपुलर सुपरहीरो प्रोजेक्ट ‘शक्तिमान’, और संजय लीला भंसाली की मेगा फिल्म ‘बैजू बावरा’ में भी दिखाई देंगे।