अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव हार गए अब बीजेपी ज्वाइन करेंगे KRK का दावा

Saturday, Feb 08, 2025-02:49 PM (IST)

मुंबई:  दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित हो गए हैं।इसी के साथ दिल्ली में बीजेपी को जीत मिली है. वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवार को करारी हार मिली।

PunjabKesari

केजरीवाल को मिली शिकस्त पर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने बड़ा दावा किया। केआरके ने अपने ऑफिशयल एक्स अकाउंट पर दिल्ली में हुई अरविंद केजरीवाल की हार पर चुटकी ली है।

PunjabKesari

केआरके ने अपनी पोस्ट में लिखा-'अरविंद केजरीवाल खुद भी दिल्ली से हार गया! और कांग्रेस अब पंजाब में अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराएगी और फिर अरविंद केजरीवाल बीजेपी में शामिल होंगे! क्योंकि केजरीवाल भी मोदी जी की तरह ही चतुर हैं।'

PunjabKesari


इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर भी ट्वीट किया जिसमें लिखा-'कई लोग कह रहे हैं कि मैं दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत से नाखुश हूं। यह कैसे संभव है, जब मुझे केजरीवाल पसंद नहीं है? मैं बहुत खुश हूं कि वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन सत्य तो सत्य है।  प्रत्येक चुनाव में ECISVEEP भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपना काम बखूबी कर रही है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News