न्यूयॉर्क पार्टी में डेमी लोवाटो का बोल्ड अंदाज, इंटरनेट पर छाईं तस्वीरें

Wednesday, Sep 17, 2025-05:42 PM (IST)

न्यूयॉर्क. हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस डेमी लोवाटो हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित Paper x Demi Lovato NYFW Boom Party में नजर आईं। इस दौरान उनका ग्लैमरस और बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

इवेंट के लिए डेमी ने एक ब्लू डेनिम टॉपस्टिच्ड लियोटार्ड पहना था, जिसके साथ उन्होंने एक शाइनी ऑलिव ग्रीन ब्रालेट को फ्लॉन्ट किया। उनकी ड्रेसिंग स्टाइल कुछ हटकर रही, क्योंकि उनका ग्रीन स्कर्ट कमर से नीचे की ओर खिसका हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे उनका हिप्स लुक साफ नजर आ रहा था। कई मौकों पर ऐसा भी लगा मानो स्कर्ट नीचे गिर सकता है।

PunjabKesari

उनके इस अनोखे पार्टी आउटफिट को स्लिम ब्लैक सनग्लासेस, ड्यूई पिंक लिपग्लॉस और आकर्षक आई-मेकअप ने और भी ग्लैमरस टच दिया। डेमी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 PunjabKesari
बता दें, 33 वर्षीय डेमी लोवाटो इस वक्त अपने अगले स्टूडियो एल्बम की तैयारियों में हैं। उनका नौवां स्टूडियो एल्बम "It's Not That Deep" अगले महीने यानी 24 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है। 

PunjabKesari
एल्बम के लिए डेमी ने पहले ही दो सिंगल्स रिलीज किए हैं – Fast और Here All Night – जिनसे यह साफ हो गया है कि वह इस बार एक डांस-पॉप एरा की ओर बढ़ रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News