''देवा'' के गानों को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, शाहिद कपूर ने लाइफ आकर जताया फैंस का आभार

Friday, Jan 24, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई.  एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म देवा को लेकर चर्चा में हैं। शाहिद कपूर के मराठी रैप सॉन्ग मर्ज़ी चा मालिक और धमाकेदार ट्रैक भसड़ मचा ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इन गानों ने उनकी वर्सेटाइल अपील को और मजबूती से साबित किया है। साथ ही, उनकी आने वाली फिल्म 'देवा' के ट्रेलर ने जबरदस्त सराहना बटोरी है। इसी बीच अब शाहिद ने 'देवा' के गानों को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए फैंस का आभार जताया है।

PunjabKesari

 

शाहिद ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया। लाइव सेशन के दौरान शाहिद कपूर इमोशन से भरे नजर आए, जब उन्होंने हर तरफ से मिल रहे प्यार और सराहना की बात की। 'देवा' के मेकर्स ने हाल ही में फैंस की भारी डिमांड पर फिल्म का मराठी रैप सॉन्ग मर्ज़ी चा मालिक लॉन्च कर दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका है। फिल्म देवा, 31 जनवरी को रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News