ट्रेलर रिलीज से पहले देवा का नया पोस्टर जारी, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का दिखा दमदार अंदाज
Friday, Jan 17, 2025-01:36 PM (IST)
मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका नया पोस्टर जारी किया गया है। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और मेकर्स ने इसका नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
रॉय कपूर फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें शाहिद का दमदार और गहन अवतार दिखाई दे रहा है, जो फिल्म की हाई-स्टेक ड्रामा और एक्शन की झलक पेश करता है। मोनोक्रोम में बने इस पोस्टर में शाहिद की लाल टिंट वाली सनग्लासेस लगाए दिख रहे हैं, जिसमें एक आग भरा दृश्य प्रतिबिंबित हो रहा है। पोस्टर पर खून के छींटे और रॉ टेक्सचर्स इसके विजुअल प्रभाव को और भी दमदार बनाते हैं, जबकि बोल्ड टाइटल ‘देवा अंबरे’ शाहिद के रहस्यमय किरदार की झलक पेश करता है।
वहीं, पूजा हेगड़े ने अपने इंस्टग्राम पर अपने लुक का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट और मैरून कुर्ते में दोनों हाथ फोल्ड किए कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस के साथ पोज दे रही हैं।
रौशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को पर्दे पर रिलीज़ होगी।