भंसाली ने किया कंफर्म, शाहरुख खान की देवदास 3D में फिर होगी रिलीज

Sunday, Jun 11, 2017-07:40 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान और जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फेमस फिल्म ‘देवदास’ को 12 जुलाई को 15 साल पूरे होने के मौके पर 3डी में रिलीज किया जाएगा। बता दें ये फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गयी थी| उनके मुताबिक इस मूवी को 3डी में देखने का अलग ही महत्व होगा| साथ ही 3D में देखने पर इस मूवी का हर शॉट आर्टवर्क जैसा लगेगा। 

भंसाली ने फिल्म को 3डी में रिलीज करने के बारे में कहा, 'जब मैंने 'देवदास' के 3डी के बारे में सोचा तो मैं ये सुनिश्चित करना चाहता था कि फिल्म का हर फ्रेम उसी तरह से रहे जैसा फिल्म में है। मेरी अधिकतर फिल्मों के फ्रेमवर्क पर बहुत गहराई से काम किया गया है और यही 'देवदास' को 3डी फॉर्मेट के लिए एक सही फिल्म बनाती हैं।'

 

'देवदास' को न ही सिर्फ 3डी में दोबारा रिलीज किया जा रहा बल्कि इसके लिए एक पूरा मार्केट प्लान बनाया गया है। फिल्म की रिलीज से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, '3डी फॉर्मेट का मार्केट काफी बड़ा है। अधिकतर हॉलीवुड फिल्में इसी फॉर्मेट में आती हैं। 'देवदास' के साथ हम ये मार्केट कवर करेंगे जो 'बाहुबली' ने नहीं किया था क्योंकि वो इस फॉर्मेट में रिलीज ही नहीं हुई थी।'

साल 2002 में रिलीज हुई 'देवदास' में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को पांच नेशनल अवॉर्ड और दस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे। 'देवदास' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News