स्पिरिचुअल ट्रिप टीवी की ''गोपी बहू'': शिव मंदिर के बाद अब बेटे और  मुस्लिम पति संग मां कामाख्या देवी की शरण में पहुंची देवोलीना

Saturday, Jul 05, 2025-03:28 PM (IST)

मुंबई:  टीवी की 'गोपी बहू' यानि देवोलीना भट्टाचार्जी की भगवान में बेहद आस्था है। भले ही देवोलीना ने मुस्लिम घर में शादी की है लेकिन वह हिंदू धर्म बखूबी से निभाती हैं। देवोलीना इन दिनों मुस्लिम पति शहनवाज और बेटे जाॅय के साथ स्पिरिचुअल ट्रिप पर हैं।

PunjabKesari

हाल ही में शिव मंदिर गई थी। वहीं अब तीनों कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे। एक्ट्रेस ने यहां से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस मंदिर के बाहर बेटे और पति शहनवाज संग पोज देती दिखाई दी।तस्वीरों में एक्ट्रेस के माथे पर तिलक लगा हुआ है और उन्होंने लाडले बेटे को गोद लिया हुआ।  फोटोज में एक्ट्रेस के बेटे का फेस भी नजर आ रहा जो व्हाइट आउटफिट में प्यारा लग रहा है। 

PunjabKesari

देवोलीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 'शक्तिपीठ में मां का आशीर्वाद मिला। कामाख्या मंदिर में एक दिव्य दिन, जहां आस्था का मिलन मातृत्व से होता है और हर कदम पर मां का स्नेह होता है। मां कामाख्या, भारत के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक, परिवार के साथ इस आध्यात्मिक क्षण के लिए आभारी हूं।'

PunjabKesari

बता दें कि बेटे के जन्म के बाद से एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं हालांकि वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। देवोलीना  फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और बेटे संग कई यादें सजो रही हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News