अब्बा पर गया है... 7 महीने के बेटे के रंगभेद को लेकर बिफरीं देवोलीना भट्टाचार्जी, एक्ट्रेस ने लिया लीगल एक्शन
Monday, Aug 04, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'गोपी बहू' यानि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के नन्हे से बेटे जाॅय को हाल ही में लोगों की नफरत का सामना करना पड़ रहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके बेटे जॉय को इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स ने निशाना बनाया है। सार्वजनिक रूप से इस निगेटिविटी का विरोध करने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटिया कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने देवोलीना भट्टाचार्जी ने साइबर क्राइम इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से एक बातचीत भी शेयर की और उनसे सपोर्ट मांगा।
इसके अलावा उन्होंने उन लोगों के साथ चैट भी पोस्ट कीं जिन्होंने उनके पेज पर ये कमेंट्स किए थे।उनकी एक पोस्ट में लिखा था- 'अब क्या कहूं। 8900+ कमेंट्स। इनमें से अगर 2000 भी नेगेटिव मान लूं, तो फिर भी 7k पॉजिटिव कमेंट्स हैं। मेरे बच्चे के लिए प्यार, प्रार्थना, आशीर्वाद और सुरक्षा के लिए आप सभी का धन्यवाद।
इसका बहुत मतलब है। साथ ही, सभी माताओं से एक अनुरोध है- हमेशा बुलियों और ट्रोल्स के खिलाफ खड़े हों, खासकर जब बात आपके बच्चे की हो। सबसे मजबूत ढाल बनें। बहुत कुछ लिखना चाहती हूं, लेकिन मैं अभिभूत हूं। सचमुच ऐसा लग रहा है कि कोई युद्ध जीत ली हूं। एक बार फिर, आप सभी का धन्यवाद और @indiancyberpolice का खास धन्यवाद।'
एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'एक छोटे से बच्चे के खिलाफ ऐसे कमेंट करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई जो सिर्फ 7 महीने का है? स्टैंड लेने और दूसरों के लिए एक उदाहरण और आशा बनने के लिए धन्यवाद, जो जरूरत पड़ने पर खुद के लिए खड़े होने की इस ताकत को अपने साथ रखेंगे।'
देवोलीना ने 2022 में शहनवाज शेख के साथ शादी की थी और इस कपल ने 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।