जन्म के 39 दिन बाद Devoleena ने किया बेटे का नामकरण, हिंदू-मुस्लिम का चक्कर छोड़ चुना ये प्यारा-सा शब्द

Tuesday, Jan 28, 2025-09:44 AM (IST)

मुंबई: टीवी की 'गोपी बहू' यानि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2024 में प्यारे से बेटे की मां बनीं थी।उन्होंने क्रिसमस के दौरान चेहरा छिपाते हुए अपने बेटे की पहली झलक भी दिखाई और अब गणतंत्र दिवस के बाद उसके प्यारे से नाम का खुलासा किया है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नन्हे राजकुमार का नाम शेयर किया है। नामकरण समारोह की तस्वीरों के साथ एक सुंदर पोस्ट में, देवोलीना ने लिखा- 'हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत करते हुए हमारा दिल उमड़ रहा है। जॉय से मिलें, हमारी ख़ुशियों का भंडार!' पोस्ट में देवोलीना रेड कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट और सिल्वर झूमके पहने नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके माथे पर चंदन लगा दिख रहा है और उन्होंने अपने बेटे जॉय को गोद में लिया हुआ है। वहीं पति शहनवाज भी उनके साथ पोज दे रहे हैं।

PunjabKesari


'जॉय' एक इंग्लिश लैंग्वेज का शब्द है जिसका मतलब आनंद या खुशी है। देवोलीना के बेटे का नाम रिवील होने पर फैंस साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से लोनावला में गुपचुप शादी रचाई थी। इससे पहले कपल दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। वहीं 18 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।  कपल फिलहाल अपने नवजात बेटे के पालन-पोषण की खुशियों और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कपल अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर के हर पल को संजो रहा है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News