''धड़क 2'' एक्ट्रेस का छलका दर्द, कहा- रंग के कारण हमेशा हुआ भेदभाव

Tuesday, Aug 12, 2025-05:07 PM (IST)

मुंबई. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्म 'सैयारा' की लोकप्रियता के सामने 'धड़क 2' ज्यादा नहीं चल पा रही है। लेकिन इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिल रही है। वो मंजरी पुपला हैं। मंजरी अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का ध्यान खींच रही हैं और अब वो एक अहम मुद्दे को लेकर सुर्खियों में हैं।

मंजरी पुपला का बड़ा खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में मंजरी पुपला ने अपने करियर की कुछ कड़वी सच्चाइयों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्मों में कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ा है। ये भेदभाव जाति का नहीं था, लेकिन फिर भी उतना ही तकलीफदेह था। सिर्फ इसलिए कि मेरा रंग थोड़ा सांवला है, मुझे लीड रोल्स नहीं दिए गए।

 

PunjabKesari

 

मंजरी ने बताया कि जब वह एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही थीं, तो कई बार उन्हें ऑडिशन के बाद ही यह कह दिया जाता था कि वह इस रोल के लिए फिट नहीं हैं। अक्सर उन्हें सिर्फ गांव की लड़की जैसे स्टीरियोटाइप रोल ही ऑफर किए जाते थे या फिर कोई रोल ही नहीं मिलता था।

काबिलियत से ज्यादा रंग को तवज्जो
मंजरी ने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टैलेंट और मेहनत से ज्यादा आपके रंग को देखा जाता है लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं, जिसकी वजह से आज उन्हें पहचान मिल रही है।

मंजरी पुपला का सोशल मीडिया पर जलवा
मंजरी पुपला सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें, वीडियोज और अपने विचार शेयर करती रहती हैं। उनके पोस्ट अक्सर वायरल हो जाते हैं और लोग उनकी बातों से जुड़ाव महसूस करते हैं। इससे पहले मंजरी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में भी नजर आ चुकी हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था।

अपने विचार खुलकर रखती हैं मंजरी
मंजरी उन कलाकारों में से हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। उनका मानना है कि एक आर्टिस्ट का काम सिर्फ परफॉर्म करना ही नहीं, बल्कि समाज में जरूरी बातें उठाना भी है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News