धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर भावुक हुए सलमान खान, बिग बॉस 19 के मंच पर छलके आंसू, कहा- ''आपको हमेशा मिस करूंगा''

Monday, Dec 08, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई. आज बॉलीवुड के महान एक्टर धर्मेंद्र का बर्थडे है। भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें, उनका काम और उनकी सादगी आज भी लाखों दिलों में ज़िंदा हैं। वहीं, एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस व करीबी उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच, धर्मेंद्र के बेहद करीब माने जाने वाले सलमान खान भी एक बार फिर उनकी कमी से टूटते हुए दिखाई दिए।

 

बिग बॉस 19 के मंच पर छलके सलमान के आंसू

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते-करते इतने भावुक हो गए कि मंच पर ही उनका गला भर आया और वह सिसक-सिसककर रोने लगे। एक्टर ने अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए कहा: “हमने ही-मैन को खो दिया… हमने सबसे शानदार इंसान को खो दिया। धर्म जी जैसा कोई था ही नहीं। उन्होंने हमेशा किंग-साइज जिंदगी जी। सनी, बॉबी और एशा जैसे शानदार बच्चे उन्होंने इस दुनिया को दिए। वह जब इंडस्ट्री में आए थे, सिर्फ काम करना चाहते थे। उन्होंने हर तरह के रोल निभाए। मेरे अपने करियर में, मैंने सिर्फ धरम जी को ही फॉलो किया है। मासूम सा चेहरा और ही-मैन की बॉडी… यह कॉम्बिनेशन सिर्फ उन्हीं में था। लव यू, धरम जी… आपको हमेशा मिस करूंगा।”

 

 

अंतिम संस्कार की सराहना की
इतना ही नहीं, सलमान ने शो में धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को लेकर भी बात की और बताया कि परिवार ने इस कठिन घड़ी को कितनी गरिमा और सादगी से संभाला। उन्होंने कहा- "खास बात यह है, उनका निधन 24 नवंबर को हुआ, उस दिन मेरे पिता (सलीम खान) का जन्मदिन था और 8 दिसंबर उनका जन्मदिन है, साथ ही मेरी मां (सलमा खान) का भी जन्मदिन है। अगर मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं, तो सोचिए सनी और उनका परिवार किस दौर से गुजर रहा होगा।"


एक्टर ने आगे कहा, "दो अंतिम संस्कार बहुत इज्जत से हुए- सूरज बड़जात्या की मां का और धरम जी का। उन्होंने उनकी प्रेयर मीट बहुत ग्रेस और सम्मान के साथ की। हर कोई रो रहा था, लेकिन एक डेकोरम था – जिंदगी का सेलिब्रेशन। बॉबी और सनी को हैट्स ऑफ। हर अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट इतनी खूबसूरती से होनी चाहिए।"

फैंस हुए भावुक
सलमान खान का यह इमोशनल मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सलमान की भावनाओं की सराहना कर रहे हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News