कलेक्शन के मामले में ''संजू'' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जाह्नवी-ईशान की ''धड़क''

Monday, Jul 23, 2018-02:31 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक 'धड़क' ने तीसरे दिन करीब 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ट्रेड पंडितों ने 'धड़क' के पहले दिन का कलेक्शन का अनुमान 7 करोड़ लगाया था हालांकि कमाई अनुमान से ज्यादा हुई। 'धड़क' ने शुक्रवार को 8.71 करोड़, शनिवार को 11.04 करोड़ की कमाई की। वहीं तीसरे दिन के 'धड़क' के कलेक्शन को मिलाकर आंकड़ा करीब 30.75 करोड़ रहा। 'धड़क' की ताबड़तोड़ कमाई को देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते के आखिर तक 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। वहीं ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ को देखते हुए इतना जरूर कह सकते हैं कि फिल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा जल्द पार कर लेगी।

PunjabKesari

फिल्म की बात करें तो 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। 'सैराट' का बजट महज 4 करोड़ था जबकि 'धड़क' का बजट 50 करोड़ है। 'सैराट' मराठी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ऐसे में देखना होगा कि ईशान और जाह्नवी इसके कलेक्शन को मात दे पाएंगे या फिर नहीं।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News