गाना मौजूदा स्थिति को दर्शाता है क्या...पैपराजी की बात सुन भावुक हुईं धनश्री वर्मा, तलाक पर कही ये बात
Saturday, Mar 22, 2025-11:21 AM (IST)

मुंबई: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल लंबे समय से तलाक को लेकर चर्चा में थे। 20 मार्च को दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो गए। दोनों का तलाक हो गया है।तलाक के बाद धनश्री को पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्पॉट हुईं।इस दौरान पैपराजी ने जब उनसे तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने बिन कहे बहुत कुछ कह दिया।
पैपराजी ने जब धनश्री से तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने हाथ से इशारा करके और सिर हिलाकर अपनी असहजता जताई। जब एक पैपराजी ने पूछा- 'मैम, कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?' तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया और बस इतना कहा-'गाना सुनो पहले।' बाद में जब एक अन्य पैपराजी ने कहा कि उनका नया गाना उनकी मौजूदा स्थिति को दर्शाता है तो वह स्पष्ट रूप से भावुक दिखाई दीं और उन्होंने थम्स अप करके जवाब दिया।
धनश्री का नया गाना उनके तलाक के अंतिम फैसले के कुछ घंटो पहले रिलीज किया गया। गाने के थीम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह गाना बेवफाई पर आधारित है। 'देखा जी देखा' टाइटल वाले इस सॉन्ग में धनश्री के पति को उनके साथ बेवफाई करते हुए दिखाया गया है। अंत में धनश्री सभी बंधनों को तोड़कर अपने पति को छोड़ देती हैं।
बता दें कि युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेटर हैं और धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर। दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी। दोनों की नजदीकियां डांस सीखने के दौरान बढ़ी थीं।