कियारा के बिकिनी सीन पर भद्दा कमेंट कर विवादों में घिरे राम गोपाल वर्मा, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, कहा-ठरकी बुड्ढा
Wednesday, May 21, 2025-02:17 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें कई बार कई लोगों पर तंज कसते देखा गया है। हालांकि, कई बार वो अपने ही बयान को लेकर मुसीबत में घिर जाते हैं। अब हाल ही में उनके साथ ऐसा ही हुआ। दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ के टीजर से कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक पर टिप्पणी की, जो उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया। हालांकि, डायरेक्टर ने बाद में अपना यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुए 'वॉर 2' के टीजर में कियारा आडवाणी एक पूल साइड सीन में बिकिनी में नजर आई हैं। इसी सीन का एक स्क्रीनशॉट लेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक अश्लील टिप्पणी की। उन्होंने लिखा- "हमारे देश और समाज के बजाय, अगर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच कियारा आडवाणी को लेकर जंग है। तो पक्का ये मूवी ब्लॉबस्टर होगी।" कियारा के बारे में राम गोपाल वर्मा की इस टिप्पणी के बाद यूजर्स भड़क गए और उनको जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। फैंस की आलोचना से परेशान होकर डायरेक्टर को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ गया, लेकिन तब तक उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।
एक यूजर ने लिखा, ‘जो व्यक्ति ये बातें सार्वजनिक रूप से लिख सकता है, सोचिए वो निजी जिंदगी में क्या सोचता होगा।’ दूसरे ने लिखा, क्या फूंक कर बैठा है। तो किसी ने कहा-आज दारू पीकर बैठा होगा। अन्य ने लिखा, ठरकी बुड्ढा।
'वॉर 2' में कियारा का दमदार किरदार
दूसरी ओर ‘वॉर 2’ के लिए कियारा आडवाणी जमकर वाहवाही बटोर रही हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं और जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।