चेहरे पर मास्क और आंखों में चश्मा... फैमिली कोर्ट पहुंची धनश्री, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से आज फाइनल होगा तलाक

Thursday, Mar 20, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि 20 मार्च तक यानी आज उनके तलाक को अंतिम रूप दे दिया जाए। अब चहल और धनश्री की राहें अलग हो गई हैं। तलाक की सुनवाई के लिए चहल और धनश्री ब्रांदा फैमिली कोर्ट पहुंच गए हैं। 

 

PunjabKesari

 धनश्री  सादे कपड़ों में कोर्ट पहुंची और उन्होंने अपने चेहरे को मास्क और सनग्लास से छिपाया। वे मीडिया से बात किए बिना कोर्ट रूम के अंदर चले गए।

PunjabKesari

युजवेंद्र अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने खुद को पूरी तरह से कवर किया हुआ था ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके। उन्होंने चेहरे को मास्क से अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ है और उन्होंने हुडी की कैप भी लगाई हुई है। वो चेहरा नीचे करके चलते हुए नजर आए साथ ही पैपराजी से बचते नजर आए।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक एलिमनी को लेकर भी सेटलमेंट हो चुका है। 4.75 करोड़ का सेटलमेंट हो गया है जिसमें से चहल धनश्री को 2 करोड़ 35 लाख पहले ही दे चुके हैं।

 

बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी शादी बहुत धूमधाम से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साल से पहले दोनों अलग रह रहे थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News