‘द भूतनी’ की रिलीज के दूसरे दिन भगवान का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं पलक तिवारी, चेहरे पर दिखा सुकून

Friday, May 02, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसके अगले ही दिन यानी 2 मई को पलक मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंची। अपने इस दौरे की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

पलक तिवारी इन तस्वीरों में ऑरेंज कलर के खूबसूरत सूट में बेहद सादगी भरे और पारंपरिक लुक में दिखाई दे रही हैं। माथे पर तिलक, चेहरे पर मुस्कान और आंखों में संतोष- हर तस्वीर उनके मन की शांति को बखूबी बयां कर रही है।

SaveClip


पहली तस्वीर मंदिर के भीतर ली गई है, जहां पलक कैमरे की ओर मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं। पीछे गणपति बप्पा की प्रतिमा दिखाई दे रही है। दूसरी तस्वीर में पलक भगवान गणेश के सामने खड़ी हैं और आसपास अन्य श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। तीसरी तस्वीर पलक की कार के भीतर ली गई एक सेल्फी है, जिसमें वह बेहद शांति और आत्मविश्वास के साथ नजर आ रही हैं।

पलक ने इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन उनकी तस्वीरों ने बिना कहे सब कुछ बयां कर दिया।


वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो पलक तिवारी की फिल्म ‘द भूतनी’ ने 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म में पलक ने अनन्या का किरदार निभाया है। उनके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय, संजय दत्त और सनी सिंह जैसे स्टार्स  भी अहम रोल में नजर आए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News