एक बार फिर चला ए.आर. रहमान का जादू; ''तेरे इश्क में'' का नया गाना बना लाखों दिलों की धड़कन

Wednesday, Nov 05, 2025-06:00 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल ट्रैक जबसे रिलीज़ हुआ है, सभी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, और तो और म्यूज़िक चार्ट्स पर अब भी टॉप पर बना हुआ है। ऐसे में, दर्शकों के दिलों पर कब्ज़ा करने इस दफा भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और कलर येल्लो लेकर आए हैं फिल्म का दूसरा गाना- 'उसे कहना', जिसे संगीत के जादूगर ए.आर. रहमान ने कंपोज़ किया है। यह नया गाना फिल्म की भावनाओं को और भी गहराई से बयाँ करता है। कुल मिलाकर, यह गाना इस लव स्टोरी का एक और पन्ना खोलने के लिए तैयार है, जिसके सुर सीधे दिल को छू जाते हैं।

इरशाद कामिल के दिल छू लेने वाले बोल और नितेश अहेर व जोनिता गांधी की सुरीली आवाज़ से सुसज्जित यह गाना रहमान की खास शैली में कालातीत और दिल से जुड़ा लगता है। वीडियो में धनुष और कृति सेनन के बीच के कुछ बेहद खूबसूरत पल देखने को मिलते हैं, जहां कृति अपने किरदार 'मुक्ति' के जज़्बातों में डूबती नज़र आती है, वहीं उसके और धनुष के बीच का रिश्ता भी पहले से कहीं ज्यादा गहरा महसूस होता है।

इस धुन के बारे में बात करते हुए, म्यूज़िक के जादूगर ए.आर. रहमान ने कहा, "हमारा अगला गाना 'उसे कहना' तब बना, जब हम हिमाचल की यात्रा पर थे और हमने गंगा में पहाड़ों का खूबसूरत प्रतिबिंब देखा। वहीं से इस गाने की धुन की शुरुआत हुई। आनंद एल राय, इरशाद कामिल, हिमांशु और हमारी टीम ने मिलकर इसे बहुत सादगी से बनाया, जिसमें पियानो, स्ट्रिंग्स और नितेश की नई आवाज का संगम शामिल है। उम्मीद है लोग इसे सुनकर वही भाव महसूस करेंगे जो, हमने इसे बनाते समय किया।"

गाने को लेकर मशहूर निर्देशक और कहानीकार आनंद एल राय ने कहा, "संगीत अपने आप में सबसे बड़ा जादू है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने सबसे बड़े जादूगर ए.आर. रहमान को इसे रचते हुए करीब से देखा। 'उसे कहना' दिल से निकला एक ऐसा नगमा है, जो सुनने वाले के दिल में सीधा उतर जाता है।"


वहीं, निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "उसे कहना सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक एहसास है, जो 'तेरे इश्क में' के दिल की गहराइयों से निकला है। इसमें वह प्यार है, जो सच्चा है, जो समय के साथ भी नहीं बदलता। ए.आर. रहमान की रूहानी धुन, इरशाद कामिल के जीवंत बोल, नितेश आहेर की दिल छू लेने वाली आवाज़ और आनंद एल राय की बेमिसाल कहानी, सबने मिलकर इस गाने को एक एहसास बना दिया है। यह गीत प्रेम, सच्चाई और ताज़गी का ऐसा संगम है, जो सुनने वाले को भीतर तक छू जाता है।"
रहमान का संगीत, हिमांशु के दिल छू लेने वाले डायलॉग और आनंद एल राय की भावनाओं से भरी कहानी, हर नए गाने के साथ लोगों में उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। 'तेरे इश्क में' इस साल की सबसे खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली फिल्म बनने जा रही है।

गुलशन कुमार, टी‑सीरीज़ और कलर येल्लो प्रस्तुत करते हैं 'तेरे इश्क में'। फिल्म के निर्माता हैं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार। निर्देशन आनंद एल राय का है, जबकि कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। ए.आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के बोलों से सजी, धनुष और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News