नीसा देवगन और ओरी का नया हंगामा! मां काजोल-रेखा के 90’s वाले बोल्ड फोटोशूट को किया रिक्रिएट

Tuesday, Oct 28, 2025-03:20 PM (IST)

मुंबई. सिनेमा की दुनिया में “रिक्रिएशन” का चलन नया नहीं है। कभी पुराने गानों को दोबारा फिल्माया जाता है तो कभी क्लासिक सीन को नए अंदाज में पेश किया जाता है। अब इस ट्रेंड में एक नया नाम जुड़ गया है- नीसा देवगन और उनके दोस्त ओरी का। दोनों ने मिलकर नीसा की मां काजोल और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के करीब 29 साल पुराने विवादित फोटोशूट को अपने स्टाइल में दोबारा रिक्रिएट किया है।
 
PunjabKesari

1996 का वह चर्चित फोटोशूट

दरअसल, साल 1996 में काजोल और रेखा ने एक मैगज़ीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था, जो उस वक्त सुर्खियों में आ गया था। दोनों एक्ट्रेसेस ने एक ही सफेद स्वेटर में क्लोज पोज़ दिए थे, जिसे देखकर कई लोगों ने इसे “संस्कृति के साथ खिलवाड़” कहा था। हालांकि उस शूट ने अपनी बोल्डनेस और अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से फिल्मी इतिहास में खास जगह बना ली थी।

PunjabKesari

 

 नीसा और ओरी का नया अंदाज

अब लगभग तीन दशक बाद, नीसा देवगन और ओरी ने उसी फोटोशूट को हैलोवीन थीम में दोबारा बनाया है। ओरी ने इंस्टाग्राम पर इस शूट का वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों पुराने पोज़ को मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज में निभाते नजर आए।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

वीडियो में ओरी कहते हैं-“हम अपने पसंदीदा लोगों से प्रेरित एक मजेदार हैलोवीन शूट कर रहे हैं।” इस पर नीसा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं-“मेरी पसंदीदा मेरी मां (काजोल) हैं।” वहीं ओरी कहते हैं-“और मेरी पसंदीदा हैं-द मदर (रेखा)।” दोनों ने पुराने शूट के कुछ क्लासिक पोज़ को रिक्रिएट किया, लेकिन इस बार पूरी संवेदनशीलता और मर्यादा का ध्यान रखा गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शूट

जैसे ही ये तस्वीरें और वीडियो सामने आए, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने इसे “आइकॉनिक रिक्रिएशन” कहा, तो कुछ ने इसे “फन एंड फैब्युलस ट्रिब्यूट” बताया।

बताया जाता है कि 1996 में काजोल और रेखा का यह फोटोशूट Cine Blitz Magazine के कवर के लिए हुआ था। दोनों ने व्हाइट और ग्रे टोन वाले आउटफिट्स में कई बोल्ड पोज दिए थे। उस दौर में यह शूट फैशन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्रयोग माना गया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News