AI से बदले ''रांझणा'' के क्लाइमैक्स को देख टूटा धनुष का दिल, बोले- ''मेरी मर्जी के बिना हुआ, इसने फिल्म की आत्मा छीन ली''

Monday, Aug 04, 2025-01:15 PM (IST)



मुंबई: सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर की फिल्म 'रांझणा' की दोबारा रिलीज़ को लेकर इन दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया है। वजह है फिल्म के क्लाइमेक्स में किया गया बड़ा बदलाव जो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के ज़रिए किया गया है। इस बदले हुए अंत से न सिर्फ फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय नाराज़ हैं बल्कि अब फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने भी इस पर अपनी तीखी नाराज़गी जाहिर की।

PunjabKesari

 

तथाकथित 'हैप्पी एंडिंग' वाले एआई वर्जन में क्लाइमैक्स को लेकर कुछ बदलाव किया गया है। इसे कथित तौर पर क्रिएटर्स की जानकारी या सहमति के बिना रिलीज किया गया था और इसने नई मुसीबतों को जन्म दे दिया है।

PunjabKesari

 

कड़े शब्दों में लिखे एक नोट में धनुष ने कहा- 'एआई वाले क्लाइमेक्स के साथ रांझणा के री-रिलीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है। इस अंत ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है और संबंधित पक्षों ने मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद इसे रिलीज कर दिया। यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले हामी भरी थी।'

PunjabKesari


उन्होंने आगे लिखा- 'फिल्मों या कला में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए एक बेहद चिंताजनक मिसाल है। यह कहानी कहने की अखंडता और सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी हरकतों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे।'

PunjabKesari

इससे पहले निर्देशक आनंद एल राय ने भी कड़े शब्दों वाला बयान जारी किया था,जिसमें पिछले कुछ हफ्तों को बेहद परेशान करने वाला बताया गया। उन्होंने कहा-टफिल्म को 'मेरी जानकारी या सहमति के बिना बदला, दोबारा पैक किया और फिर से रिलीज किया गया। यह विनाशकारी से कम नहीं है। बिना सहमति के किसी फिल्म की भावनात्मक विरासत को एक नकली आवरण में लपेटना क्रिएटिव नहीं है - यह हमारे द्वारा बनाई गई हर चीज के साथ एक घोर विश्वासघात है।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News