''मेरी मदद करो...कहीं देर ना हो जाए'' रोते-रोते तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं-''मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा''
Wednesday, Jul 23, 2025-09:50 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक शाॅकिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तनुश्री दत्ता फूट-फूट कर रो रही हैं। तनुश्री बता रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में हैरस किया जा रहा है और आखिरकार परेशान होकर उन्हें आज पुलिस बुलानी पड़ गई।
वीडियो में तनुश्री कह रही हैं- 'दोस्तो, मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया है। परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया और पुलिस आई। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर प्रॉपर शिकायत दर्ज करने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है।'
तनुश्री ने आगे कहा- 'मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर पूरा अस्त-व्यस्त पड़ा है। मैं मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि मेरा उनके साथ खराब एक्सपीरियंस रहा इसलिए मुझे खुद ही सारा काम करना पड़ता है। मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग, मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं प्लीज़ कोई मेरी मदद करें।'
उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं इस हैरसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये सब 2018 से चल रहा है #metoo और आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। प्लीज़ कोई मेरी मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।'
साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तनुश्री ने अक्टूबर 2018 में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इस केस के बाद इंडस्ट्री से एक-एक कर कई नाम सामने आए जिन्होंने अपने साथ हुए उत्पीड़न के मामलों को कहानी 'MeToo' हैशटैग के साथ बताया। इसे 'MeToo' आंदोलन का नाम दिया गया था।