प्यार के कंधे पर सिर..चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान...एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र पर लुटाया प्यार, बोलीं-44 साल हो गए हमारे साथ को
Thursday, May 02, 2024-03:23 PM (IST)
मुंबई: अक्सर कहा जाता है कि उम्र बढ़ने के साथ रिश्ते में वो बात नहीं रहती जो पहला हुआ करती थी लेकिन बी-टाउन में एक ऐसी जोड़ी है जिसने इसे गलत साबित कर दिया। हम बात करे रहे हैं 'ड्रीम गर्ल' यानी कि हेमा मालिनी और 'ही-मैन' उर्फ धर्मेंद्र की। उम्र बढ़ने के साथ-साथ दोनों का प्यार भी बढ़ता जा रहा है। ये हम यूं नहीं कह रहे बल्कि हेमा मालिनी का लेटेस्ट पोस्ट इस बात का सबूत है। दरअसल, 2 मई 2024 को ये कपल अपनी 44वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है।
इस खास मौके पर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग बिताए लम्हों की खूबसूरत तस्वीरों का वीडिया शेयर किया है। वीडियो की पहली तस्वीर में हेमा मालिनी धर्मेंद्र के कंधे पर अपना सिर रख पोज दे रही हैं। लुक की बात करें तो धर्मेंद्र ग्रीन कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैं।
वहीं हेमा मालिनी फ्लॉवर प्रिंट आउटफिट पहने दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ हेमा मालिनी ने लिखा-'आज हमारी शादी की सालगिरह है, 44 साल हो गए हमारे साथ को। 2 खूबसूरत बेटियां और नातिनें और आसपास प्यार करने वाले लोग और मैं जिंदगी से क्या मांगू? अपने इस खूबसूरत दिन पर फैन द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर कर रही हूं।'
हेमा के अलावा उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने भी अपने पेरेंट्स को एनिवर्सरी की बधाई खास अंदाज में दी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की।इस फोटो में हेमा धर्मेंद्र के कंधे पर सिर रखे हुए हैं और दोनों मुस्कुराते हुए दिखे। एक्ट्रेस ने लिखा 'हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा। बहुत प्यार करती हूं और बस आप दोनों को गले लगाना चाहती हूं।'